प्रयागराज| जॉर्ज टाउन स्थित के पी कम्युनिटी सेंटर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अभिनव द्विवेदी ने भव्य दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबंधित महाविद्यालयों से आए हजारों छात्रों को विश्वविद्यालय से जुड़े वरिष्ठ शिक्षकों ने दीक्षा दी। कार्यक्रम “शुरूआत : आपके विश्वविद्यालय जीवन की” की रूपरेखा के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शोभा देखते बन रही थी। सभागार ज्ञान-सम्मान की दीक्षा से गुंजयमान हो उठा था। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो राकेश सिंह ने कहा: “ऐसा दृश्य देखने के लिए मैं 38 सालों से तरस गया था। प्रयागराज के इतिहास में इतने व्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन, वह भी एक छात्र द्वारा किया जाना, सच में गर्व की बात है।”
कार्यक्रम में संस्कृति और बॉलीवुड का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर अभिनव द्विवेदी ने कहा: “डिजिटल युग ने अवसरों के नए द्वार खोले हैं। आज जरूरत है कि हम सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षा और प्रेरणा का माध्यम बनाएं। यह पहल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।”
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पुरा छात्र रवि प्रकाश तिवारी ने कहा- “हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें एक सशक्त नागरिक के रूप में विकसित करना है। दीक्षारंभ जैसे कार्यक्रम युवाओं में ऊर्जा और दिशा दोनों का संचार करते हैं।”
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज में कार्यरत प्रियंका मिश्रा ने कहा: “यह कार्यक्रम समुद्र मंथन के समान था, जिससे निकला अमृत ना जाने कितने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के जीवन को संवारेगा। दीक्षारंभ हजारों छात्रों के जीवन को नई दिशा देगा।”
इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर डॉ अतुल नारायण सिंह, सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज के कोर्स समन्वयक डॉ धनंजय चोपड़ा, एनएसएस के समन्वयक डॉ राजेश कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।

Thank you bhaiya itni achhi opportunity dene ke liye aaise hi aage badhte rhiye khub tarki kariye aur hm logo ja sath dete rhiye bhut bhut aabhar aaoka 🫡🫡🫡🫡🫡🫡🫡🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪