प्रयागराज के बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम दीक्षारंभ- 2025 का आगाज़ हो चुका है। सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अभिनव द्बिवेदी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हजारों छात्रों के लिए Game Changer साबित हो सकता है।

8 नवंबर, 2025 को George Town स्थित KP Community Hall में देश के जाने-माने शिक्षाविद, उच्च पदों पर आसीन अफ़सर और अलग-अलग पेशों से जुड़े Experts शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में जनपद के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बेहद अलग, सुनियोजित और आभापूर्ण ढंग से आगामी भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही Free Courses और तमाम उपहारों से सपनों को पंख लगेगा।
कौन करेगा शिरकत?
दीक्षारंभ- 2025 में देश के जाने-माने शिक्षाविद, उच्च पदों पर आसीन अफ़सर और अलग-अलग पेशों से जुड़े Experts शिरकत करेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से IAS-PCS बन चुके पुरा छात्र भी नवांकुरों के सपनों को उड़ान देने में सहयोग करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अभिनव द्बिवेदी और Target On के कर्ता-धर्ता रवि त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
Free Courses की बहार
कार्यक्रम में ढेरों Free Courses की बहार देखने को मिलेगी। IAS-PCS से लेकर One-Day Exams की तैयारी के लिए सिर्फ कार्यक्रम में आए छात्रों को मुफ़्त में कोर्स दिए जाएंगे।
Course List:
UPSC GS Foundation Batch
UPPSC Foundation Batch
Complete NCERT Batch
One-Day Exam GS Batch
One-Day Exam Master Batch
उपहारों की झड़ी
Educational Kit, मुफ़्त किताबों और ढेर सारे उपहारों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग विषयों से जुड़े विद्यार्थियों की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा।
खेलो और जीतो
कार्यक्रम के दौरान कई मनोरंजक और ज्ञानवर्धक खेलों-प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही जीतने वाले छात्रों को इनाम भी दिया जाएगा।
नाश्ता
छात्रों के बीच उर्जा-संचार के लिए नाश्ते-पानी की भी व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम स्थल
8 नवंबर, 2025 को George Town स्थित KP Community Hall में दीक्षारंभ- 2025 का आयोजन होगा।
कार्यक्रम स्थल: KP Community Hall, 12/4 Kamla Nehru Road, Prayagraj – 211001, Uttar Pradesh
Google Map Link: https://maps.app.goo.gl/SouTeyPQyP2YbBo97
समय: 2:00 pm to 5:00 pm

U are super man
Thank you bhaiya ji
I am very excited.
Sir mujhe bhi free course chahiye..
I am waiting for this moment 🙏